तेरा क्या कहना
तेरा क्या कहना
1 min
26.8K
हमें जबसे बनाया है दीवाना तेरा क्या कहना,
ज़ुबान पे सबकी आया है तराना तेरा क्या कहना।
बड़ी मस्ती का आलम हर इक हस्ती पे तारी है,
बड़ा मस्ती में डुबा है ज़माना तेरा क्या कहना।
जगाकर आस हर दिल में मचाई धूम महफ़िल में,
हर इक मन में नया अरमां जगाना तेरा क्या कहना।
बदलता जा रहा है सब ज़िन्दगी का रंग जीने का,
तेरे साये में पलता है फ़साना तेरा क्या कहना।
मेरी नज़रों ने ये हंसते नज़ारे आज देखे हैं,
दीवानों को इशारों में नचाना तेरा क्या कहना।
निगाहों का चला जादू चलाकर मासूम बे काबु,
बड़ा क़ातिल रहा ज़ालिम निशाना तेरा क्या कहना।
