STORYMIRROR

कुमार संदीप

Others

3  

कुमार संदीप

Others

स्वर्ग से सुंदर है हमारा भारत

स्वर्ग से सुंदर है हमारा भारत

1 min
1.0K

हमारा देश भारत

हाँ सबसे प्यारा देश हमारा भारत

यहाँ की भूमि को

माता कह हम सभी पुकारते हैं

हाँ स्वर्ग से सुंदर

है हमारा भारत।।


हमारा देश भारत

यहाँ रहते हैं विभिन्न धर्म,संप्रदाय के लोग

है त्योहार अनेक हमारे भारत में

हाँ हम मिलजुल है मनाते पर्व सभी

सच में स्वर्ग से सुंदर

है हमारा हमारा भारत।।


हमारा देश भारत

है दर्शनीय स्थल कई यहाँ

मातृभूमि से है सभी को प्रेम यहाँ

राग द्वेष भूल कर सभी मिलजुलकर है रहते यहाँ

हाँ सचमुच स्वर्ग से सुंदर

है हमारा भारत।।


हमारा देश भारत

अवतरित हुए हैं इस धरा पर

कई महान शख़्स जिन्होंने

अपने कर्म से की है धरा को उर्वरा

तभी तो स्वर्ग से सुंदर

है हमारा भारत।।


हमारा देश भारत

हम सभी कहते हैं भारत माँ

हाँ हमें माँ से है अपार स्नेह

है सौगंध हमें इस मिट्टी की

न आने देंगे कोई भी मुश्किल कभी

जब आयेगी बारी देश रक्षा की

हम न करेंगे परवाह स्वंय की

हम कर देंगे सर्वस्व समर्पित

हाँ हम स्वर्ग से सुंदर

भारत माँ की रक्षा में रहेंगे तत्पर सदा।।



Rate this content
Log in