STORYMIRROR

VEENU AHUJA

Others

4  

VEENU AHUJA

Others

स्थिर चेहरे

स्थिर चेहरे

1 min
314


स्त्रियों के हृदय में छिपे दर्द के

कई स्तर होते हैं


अन्तिम स्तर का दर्द

जो , निरन्तर उसे

उस से मिलने नहीं देता ..

हवा न लगने से नासूर बन जाता है ..

वह भीतर ही भीतर कलपती है


आह ! की आवाज़ भी मौन से ज्यादा मौन रहती है ..

तब ..

उसके चेहरे पर एक स्थायी भाव स्थिर हो जाता है ..

उसमें मुस्कराहट ..

दुःख .. दोनो ढूंढना मुश्किल ..

अनजाने लोग ..

इसे परिपक्वता जान

श्रद्धा से पैर छूते है ..

भीतर का दुःख

इस देवीत्व को पा ..

दृढ़ हो जाता है ..

सबके सिर पर हाथ रख ..

कहती है ..

खुश रहो ।


क्या वो खुश है . ?

यह जानने की कोशिश ..

फुरसत नहीं किसी को ।


समझे ! ये जो

घरों के स्थिर चेहरे हैं ..

ढूढे .. उनकी खुशी ..

उपहार , अमूल्य यही है ।


 



Rate this content
Log in