सरलता में सुख है
सरलता में सुख है
1 min
28.1K
आइये हंस बोल कर कुछ वक़्त को गुज़ारिये,
ज़िन्दगी को उलझनों में मेरी जाँ, मत डालिये।
सीधी सीधी राह में पेंच मत निकालिये।
करने को कुछ नहीं जहाँ में, करना है तो प्यार करो,
दिल का दिल से जो होता है वो प्यारा व्यापार करो,
बहने दो इस जीवन को इसे इतना मत संभालिये...
सीधी सीधी राह में पेंच मत निकालिये।
जहाँ पुण्य है वहां पाप है दोनों जुदा नहीं रह सकते,
एक सिक्के के ये दो पहलू कैसे भला अलग हो सकते,
इस दुनिया में गर कुछ है तो मेरे साथी केवल सच है,
इसको जो भी जान गया उसके जीवन में रस ही रस है।
खुश रहिये और सब पर अपनी खुशियां ही बरसाइये,
सीधी सीधी राह में पेंच मत निकालिये,
आइये हंस बोल कर कुछ वक़्त को गुज़ारिये।
