STORYMIRROR

SNEHA NALAWADE

Others

3  

SNEHA NALAWADE

Others

संकल्प

संकल्प

1 min
193

इस भाग दौड़ जिंदगी में

हम संकल्प तो बहुत लेते हैं

कर कितने ऐसे संकल्प होते हैं

जिसे हम सही मायने में

पूरा करते हैं


कोई भी संकल्प सिर्फ लेने

के लिए करना चाहिए उसे

पूरा भी करना चाहिए

तभी उसका कोई अर्थ है

वरना बोलने के लिए तो बहुत

सी चीजें बोली जाती है

पर वास्तव में हम उसे

कितना पूरा करते हैं

यही भी उतना ही महत्वपूर्ण

अब हो गया है


या तो आप संकल्प को पूरा करे

या तो संकल्प ही ना ले

बेफालतू में दूसरों को झूठे सपने

कभी नहीं दिखाना चाहिए

सबसे बड़ी ग़लती है

जिसकी कोई माफ़ी नहीं ...


Rate this content
Log in