संकल्प
संकल्प
1 min
192
इस भाग दौड़ जिंदगी में
हम संकल्प तो बहुत लेते हैं
कर कितने ऐसे संकल्प होते हैं
जिसे हम सही मायने में
पूरा करते हैं
कोई भी संकल्प सिर्फ लेने
के लिए करना चाहिए उसे
पूरा भी करना चाहिए
तभी उसका कोई अर्थ है
वरना बोलने के लिए तो बहुत
सी चीजें बोली जाती है
पर वास्तव में हम उसे
कितना पूरा करते हैं
यही भी उतना ही महत्वपूर्ण
अब हो गया है
या तो आप संकल्प को पूरा करे
या तो संकल्प ही ना ले
बेफालतू में दूसरों को झूठे सपने
कभी नहीं दिखाना चाहिए
सबसे बड़ी ग़लती है
जिसकी कोई माफ़ी नहीं ...
