STORYMIRROR

Anil Awasthi

Others Inspirational

3  

Anil Awasthi

Others Inspirational

संबंध का अनुबंध

संबंध का अनुबंध

1 min
28.1K


 

संबंध एक ऐसा एहसास है
जहाँ दूर होकर भी कोई पास है
संबंध बंधन का नहीं
बल्कि मुक्ति का एहसास है

संबंध एक दूसरे को आगे बढ़ाने का जुनून है
सच्चे संबंधों में एक अजीब सा सुक़ून है
संबंध में कोई अनुबंध बही होता
सच्चे संबंधों कोई कुछ भी नहीं होता

बच्चों का अपने माता पिता से संबं
भक्त का भगवान से संबं
मित्र का मित्र से संबं
भाई का बहन से संबं
पति और पत्नी का संबं
हमें त्याग और प्रेम करना सिखलातें हैं
सच्चे सम्बन्धों की आवश्यकता हमें बतलातें हैं

अगर सच्चे सम्बन्धों की राह पर चलना हैं
तो रिश्तों को विश्वास और प्यार से सीचना होगा
सम्बन्धों को किसी भी सीमाओं से मुक्त रखना होगा


Rate this content
Log in