STORYMIRROR

Archana Verma

Others

2  

Archana Verma

Others

समझौता

समझौता

1 min
225

ज़िन्दगी जीने का एक ही मंत्र है,

जो मिला उसे गले लगाओ

जो नहीं मिला उसे भूल जाओ,

यही ज़िन्दगी है

जिए जाओ जिए जाओ।


चिंता ,आशा और निराशा की स्मृतियाँ

अपने दिलो से मिटाओ,

चैन से सोना है तो समझौते का तकिया

सरहाने लगाओ,

यही ज़िन्दगी है

जिए जाओ जिए जाओ।


ये ज़िन्दगी एक समझौता एक्सप्रेस

ही तो है,

जिससे बर्दाश्त हो बढ़े जाओ

जिससे न हो वो उतर जाओ,

यही जिंदगी है

जिए जाओ जिए जाओ।


मैं तो कायर हूँ

एक बार में मरने से डरता हूँ

इसलिए रोज़ समझौता

करता हूँ,

और थोड़ा थोड़ा मरता हूँ,

हो बहादुर तुम तो इसे

जी कर अपनी बहादुरी

का प्रमाण दिखाओ,

यही ज़िन्दगी है

हर हाल में मुस्कुराओ,

हर हाल में जिए जाओ

हर हाल में जिए जाओ।

  



Rate this content
Log in