श्री राम भजन
श्री राम भजन
1 min
118
भजन बिना चैन ना आये राम
कोई ना जाने कब हो जाये इस जीवन की शाम
भजन....
बोलो राम राम बोलो श्याम श्याम
मोहमाया की आश क्यो जगले
होगी कभी ना पूरी खुशी करते
भजन प्रभु का मीट जायेगी दूरी
दूरी हम भक्तो के साथ साथ
लो सब ही प्रभु का नाम
भजन...........
भजन है अमृत रस का प्याला
श्याम सबेरे पीना पीना
इसको पीकर सारा जीवन
मस्ती मे तू जीना जीना
भक्ती कर तू
बन जाएंगे अपने बिगडे काम
भजन..........
