STORYMIRROR

Mukesh Kumar Modi

Others

3  

Mukesh Kumar Modi

Others

श्रेष्ठ आत्मा की पहचान

श्रेष्ठ आत्मा की पहचान

1 min
458


मिट्टी से निकलकर मानव मिट्टी में मिल जाएगा

जो करे जन कल्याण वो महामानव कहलाएगा


निस्वार्थी बनकर तिनके का दान देने वाला भी

बड़े बड़े दाताओं से बड़ा महादानी कहलाएगा


प्रभु प्रेम के लिए जो करे जीवन को न्योछावर

औरों को प्यार देकर वो प्रेम देवता कहलाएगा


ज्ञान की गंगा को जन जन तक जो पहुंचाएगा

जग में सच्चा भागीरथ केवल वही कहलाएगा


अपने मन का मैल जिसने पूरा ही धो डाला हो

चार धाम किए बिना ही भाव से वो तर जाएगा


मृत्यु का भय जिसने अपने मन से मिटा दिया

बन्धनमुक्त होकर वही आत्म पंछी कहलाएगा


आत्म स्मृति रखकर जो प्रभु याद में खो जाए

अकाल मृत्यु से वो सदा के लिए मुक्ति पाएगा



Rate this content
Log in