STORYMIRROR

Sonias Diary

Others

2  

Sonias Diary

Others

शिक्षा का कारोबार

शिक्षा का कारोबार

1 min
405

बच्चों की पड़ाई तुल रही 

कभी शिक्षा पूजनीय थी 

आज कारोबार बन गयी 


जितना पैसा तराज़ू में

उतना ऊँचा बच्चों का भविष्य


कभी इज़्ज़त थी नाम था 

शिक्षा की अपनी एक पहचान थी 


आज सिर्फ़ कारोबार है 

शिक्षा शिक्षक 

सब बस एक 

कारोबार भर हैं 


सोच से खिलवाड़ 

भविष्य से खिलवाड़ 


अच्छा शिक्षक 

अच्छा शिष्य देगा 


आजकल अच्छा शिष्य

अमेरिका जा बसा है 

और सोनिया जो ना जा पाया 

वो ही नया शिक्षक बनेगा 


आप ही बतायें 

तो फिर कैसे अच्छा

बीज मिलेगा

कैसे अच्छा पौधा पनपेगा 

कैसे सुनहरी फूल खिलेगा 


कैसे सुनहरे भारत का 

स्वप्न साकार होगा 


इस कारोबार से बस कारोबार ही होगा 

बाक़ी तो बस सर्वनाश होगा 

बाक़ी तो बस सर्वनाश होगा।



Rate this content
Log in