शिकायत
शिकायत
1 min
124
शिकायतों से क्या मिला,
सिर्फ ग़म का अँधेरा,
जो जकड़ता गया धीरे धीरे,
हर एक पल को तुम्हारे,
और तुम यूँ ही बेबसी में,
फिर से शिकायत कर बैठे।