शहर - शहर मोदी लहर
शहर - शहर मोदी लहर
शहर - शहर मोदी लहर,
क्यूँ नहीं गए और ठहर ?
ये हिन्दुत्व का चमत्कार है ,
या कोई मौसमी बुख़ार है।
शहर - शहर मोदी लहर ,
क्यूँ नहीं गए और ठहर ?
फिर एक बार ... मोदी सरकार,
इसी नारे ने हर हौसले को बुलंद किया,
धीरे -धीरे आम जनता ने भी,
मोदी सरकार का परचम स्वतन्त्र किया।
शहर - शहर मोदी लहर,
क्यूँ नहीं गए और ठहर ?
मोदी मैजिक जो नाम दिया,
वो मैजिक नहीं ... एक मसाला है,
जिसे जादू में तब्दील करने में,
मोदी के कामों का एक हवाला है।
शहर - शहर मोदी लहर,
क्यूँ नहीं गए और ठहर ?
इसलिये बनो कर्मठ,
करो खुद को भी साकार,
तब ठहरोगे तुम भी कहीं ,
नहीं होगी तुम्हारी कभी कोई हार। ।
