STORYMIRROR

Gaurav Shrivastav

Others

2  

Gaurav Shrivastav

Others

शैतान बनूंगा

शैतान बनूंगा

1 min
182

अनजान हो मुझसे,तुम्हारी पहचान बनुंगा,

बेबस होगे तो तुम्हारी हिम्मत बनूंगा,

अंदर बस के तेरे,

मै एक शैतानबनूंगा।


बुजदिल होगे तुम तो शौर्यवान बनूंगा,

प्यार होगे तुम तो आतंक बनूंगा,

अंदर बस के तेरे,

मै एक शैतान बनूंगा।


माफ़ी मांगोगे तो जीना दुश्वार करूंगा,

सच्चे होगे जो तुम तो झूठ की आवाज बनूंगा,

अंदर बस के तेरे,

मै एक शैतान बनूंगा।


अच्छे होगे जो तुम तो बुराई का नाम बनूंगा,

दुखी होगे तुम तो मैं और बलवान बनूंगा

अंदर बस के तेरे,

मै एक शैतान बनूंगा।


मैं हूँ तुम्हारी सारी बुराई,

जितना बुरा करोगे उतना महान बनूंगा,

अंदर बस के तेरे,

मै एक शैतान बनूंगा।



Rate this content
Log in