सदा साथ साथ तेरे रहूँ जहाँ
सदा साथ साथ तेरे रहूँ जहाँ
1 min
185
मौन मूक मन शान्त शीतल सा,
चल चला चल ना हो चंचल सा।
स्थायी स्थिर स्थगित किसी स्थल पे,
सुर्ख सुहाना सुदूर पटल पे।
सखा सहचर साथ तेरे मेरे,
सपने सारे साकार मेरे तेरे।
हम हमारा हम हो वहाँ पर,
तू तेरा मैं मेरा ना हो जहाँ पर।
मजा मस्ती मस्त माहौल वहाँ पे,
कहना कहानी अपनी वहाँ पे।
क्षणिक क्षणभर का ना हो वहाँ,
सदा साथ साथ तेरे रहूँ जहाँ।
