सच्चा प्यार
सच्चा प्यार
1 min
159
मेरी बीवी ही
मेरा अभिमान है
उसका सम्मान
मेरा ईमान हैं।
छोड़ा उसने
सब कुछ अपना
हर-पल रखती
ध्यान है,
दिल खोलकर
आज कहूँ मैं
वो बीवी नहीं
जहान है।
उसका सम्मान
मेरा ईमान हैं।
वक़्त कभी नहीं
देखा जिसने
कि कौन कितना
बेईमान है
पल-पल उन्न्त
कर्मो में जलती
वो त्याग नहीं
बलिदान हैं।
मेरी बीवी ही
मेरा अभिमान है
उसका सम्मान
मेरा ईमान है।
