सच्चा प्रेमी
सच्चा प्रेमी
1 min
161
दुनिया में कोई सच्चा प्रेम करता नहीं
जो प्रेम करते है वो धोका देते नहीं
ऐसे कोई प्रेमी मिलता नहीं
जो प्रेम में स्वार्थ रखता नहीं
प्रेम से दो दिल एक होता हे
प्रेम से दो परिवार एक होता हे
प्रेम में लेना देना नहीं
प्रेम से रास्ता टूटता नहीं
प्रेम से जीवन में खुशी मिलती है
प्रेम से जीवन सुधर जाता हे
प्रेम दो दिल को जोड़ता हे
प्रेम से घर बस जाता हे
जीवन में सच्चा प्यार करना चाहिए
प्रेम से दूसरे को साथ देना चाहिए।
