STORYMIRROR

सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता "

Others

3  

सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता "

Others

सबूर नहीं करता

सबूर नहीं करता

1 min
181

मैं गलत बात, हुज़ूर नहीं करता

मेरा मज़हब मुझे दूर नहीं करता


मेरे लिए देश सर्वोपरि है, 

मैं अपना व्यवहार क्रूर नहीं करता


मेरा जाति -समुदाय में यकीं नहीं, 

मैं साम्प्रदायिकता अकूर नहीं करता 

ठोस, कठोर


मुझे राजनेताओं से सरोकार नहीं, 

मैं पसंद उनका शऊर नहीं करता 

तरीका 


राष्ट्र, जयचंद खोखला कर रहे,  

कोई इन्हें क्यों मजबूर नहीं करता


देशहित में कुछ लिखो "उड़ता "

रहनुमा कभी सबूर नहीं करता  

नेता, संरक्षण



Rate this content
Log in