सबसे प्यारी अध्यापिका हमारी..
सबसे प्यारी अध्यापिका हमारी..
उनकी अदाएँ हैं सबसे अलग
और मुस्कान सबसे निराली है
मानों प्रकृति में चारों तरफ
छाई हुई हरियाली है
बातें करती इतनी मीठी
जैसे शहद की भरी कोई प्याली है
मोरनी सी चाल है जो लगती बड़ी मतवाली है
चेहरे पर अलग तेज आँखों में नूर की लाली है
सब हो जाते मदहोश देख वो ऐसी प्रतिभाशाली हैं
आखिर क्या हो आप हम समझ नहीं पाते
कैसी ये दुविधा डाली है
बड़ा confuse करती हैं
छवि मदहोश करने वाली है
मुझे कहती अपना हीरो वो
खुद लगती हेमा मालिनी हैं
सब स्टूडेंट्स की वो favourite
हमें इंग्लिश पढ़ाने वाली हैं..!
