STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Others

3  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Others

सैनिक की माफी

सैनिक की माफी

1 min
213

मैंने इस मतलबी दुनिया को छोड़ दिया है

भारत माँ तेरे आँचल को ओढ़ लिया है

मेरी माँ मुझे तू माफ कर देना

मैने तेरी ममता को तोड़ दिया है

पापा आपकी लाठी मैने तोड़ दी है

भारत माँ के लिए,जिंदगी को छोड़ दिया है

बिटिया मेरी तेरे सपने,मैने तोड़ दिये है

आंसुओं को तेरी पलको पर छोड़ दिया हैं

कर न सका वफ़ा मेरी पत्नी तेरे साथ

सात जन्मों के रिश्ते को 

पलभर में ही तोड़ दिया है

मेरे चाहनेवालो मेरे घरवालों

आप सदा दिल मे याद रखना

मरकर भी मैंने तो तिरंगे पर 

अपने लहू का निशान छोड़ दिया है



Rate this content
Log in