सैनिक की माफी
सैनिक की माफी
1 min
213
मैंने इस मतलबी दुनिया को छोड़ दिया है
भारत माँ तेरे आँचल को ओढ़ लिया है
मेरी माँ मुझे तू माफ कर देना
मैने तेरी ममता को तोड़ दिया है
पापा आपकी लाठी मैने तोड़ दी है
भारत माँ के लिए,जिंदगी को छोड़ दिया है
बिटिया मेरी तेरे सपने,मैने तोड़ दिये है
आंसुओं को तेरी पलको पर छोड़ दिया हैं
कर न सका वफ़ा मेरी पत्नी तेरे साथ
सात जन्मों के रिश्ते को
पलभर में ही तोड़ दिया है
मेरे चाहनेवालो मेरे घरवालों
आप सदा दिल मे याद रखना
मरकर भी मैंने तो तिरंगे पर
अपने लहू का निशान छोड़ दिया है
