सांवरे
सांवरे

1 min

351
आज फिर दिल पुकारे,
तू कहाँ है आजा सांवरे।
श्यामल छवि तीखे नैन,
मंदित मुस्कान पूनम रैन,
अपनी बंसी बजा जा रे।
आज फिर दिल पुकारे,
तू कहाँ है आजा सांवरे।
मैं जैसे मछली बिन पानी,
तू निर्मोही मैं प्रेम दीवानी,
आ कर रास रचा जा रे।
आज फिर दिल पुकारे,
तू कहाँ है आजा सांवरे।
मन बगियन की गलियन में,
अधिकार नहीं इस तन पे,
अपनी छवि सजा जा रे।
आज फिर दिल पुकारे,
तू कहाँ है आजा सांवरे।