STORYMIRROR

Nimisha Singhal

Others

5  

Nimisha Singhal

Others

साहित्यकार

साहित्यकार

1 min
445


कितना कुछ जानते हो तुम साहित्यकार!

कदमों की चाल से नाप लेते हो थकान..

भांप लेते हुए आंखों की कोर में. ..

सफाई से छुपाया गया एक रेगिस्तान।

पहचान लेते हो 

बदलते मिजाज की कड़वाहट..

बदल जाते हो उसी क्षण अचानक..।

महसूस कर लेते हो तरंगें...

जो हैं तुम्हारे आसपास।

पढ़ लेते हो हवाओं के गीत,

 पत्तों की बातचीत...

भवरों का फूलों से अनुराग।

बस नहीं पढ़ पाते तो खुद को ..

या जान के बन जाते हो अनजान।

कभी खुद से भी मिला करो..

जो रहता है तुम्हारी अनदेखी से हैरान, परेशान।



विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन