रस्म
रस्म
1 min
212
हमारे इस देश में
अलग अलग परम्परा है
जहाँ पर हम अलग
अलग त्योहार मनाते है
जहाँ पर हर कोने की
अलग अलग ख़ासियत है
जहाँ पर वो उस जगह की
जाने जाती है
जैसे महाराष्ट्र की ख़ासियत
उसके भोजन से है
जहाँ पर आने वाले विदेशी
लोगो को भगवान माना जाता है
जहाँ पर बेटों को पहली
मान्यता दी जाती है
जहाँ पर एक परिवार
मिल जुलकर रहता है
जहाँ पर एक ही छत के
नीचे सब रहते हैं
महाराष्ट्र के अलग अलग
प्रकार की रस्म मनाई जाती है
जहाँ पर सब मिल जुलकर
उसे अच्छी तरह समर्पण करते हैं
बिना किसी प्रकार के मतभेद के
