STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Others

3  

Preeti Sharma "ASEEM"

Others

रोटी

रोटी

1 min
212


जिंदगी को ,

जिंदगी देती है।


सच कहें,

तो उम्र भर की

जद्दोजहद 

इसी से जुड़ी है।

सारी समस्याएं,

इससे बड़ी है।


भागते हैं.....?

दिन-रात

दो वक्त की,

रोटी कमाने के लिए।


छोड़ देते हैं

उसी रोटी को।

काम पर,

जाने के लिए।


फिर क्यों,

भागते रहते हैं।

उस रोटी के लिए?


हमारे चेहरे की चमक,

हमारी आत्मा की तृप्ति है।

जीवन की अमूल्य निधि है।


इसकी कीमत पहचानें ।

यह ईश्वर की अमूल्य कृति है।


     


Rate this content
Log in