रिश्ते
रिश्ते
1 min
157
रिश्ते के धागे होते जटिल
उलझे को सुलझाना बड़ा कठिन
पग पग में उलझते हैं धागे
सुलझाने में दिमाग हो जाते आधे
प्रतीत होता नामुमकिन सा
रिश्ते के सूत को बिन उलझे
लटकाना
चूँकि पग पग में कोई कर जाता
बचकाना
तब विवश हो उठता मानव
जब समरक्त हीं बन जाता दानव
करें भी तो करें क्या यह मानव?
हर कोई एक दूसरे को मानता दानव
