STORYMIRROR

Sonu Raj

Others

2  

Sonu Raj

Others

रिश्ते

रिश्ते

1 min
157

रिश्ते के धागे होते जटिल

उलझे को सुलझाना बड़ा कठिन

पग पग में उलझते हैं धागे

सुलझाने में दिमाग हो जाते आधे


प्रतीत होता नामुमकिन सा

रिश्ते के सूत को बिन उलझे

लटकाना

चूँकि पग पग में कोई कर जाता

बचकाना


तब विवश हो उठता मानव

जब समरक्त हीं बन जाता दानव

करें भी तो करें क्या यह मानव?

हर कोई एक दूसरे को मानता दानव


Rate this content
Log in