STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Others Tragedy

3  

Bhavna Thaker

Others Tragedy

'रिक्ता'

'रिक्ता'

1 min
381


खा़क़ उड़ रही है देखो मरघट की दहलीज़ पर

भटक रही है पूर्णता को तरसती अधूरी, अकेली...

पहचानो है किसकी है ?


हाँ बिलकुल सही पहचाना

थी मैं एक रिक्ता बस यही नाम से पुकारो..!


न मिली मुझे कभी ज़िंदगी से पूर्णता

होठों पर दंभ को सजाए जीती रही

अश्कों को आँखों में छुपाए पीती रही

देखी तो होगी मेरे जैसी कितनी सारी

रिक्ताएँ जो मर-मर के जीती रही..!


हरी-भरी मांग लिये बेरंगी जीवन को ढ़ोती

हाहाहा जी बिलकुल होती है मांग सजी विधवाएँ भी..!


कोई आकर भर देता है चुटकी भर कुम-कुम

और बाँध देता है गुलामी की जंज़ीरों से

दमन जैसे अधिकार हो उसका..!


अग्नि को बेवकूफ बनाकर शपथ लेता है

ख़ुशियों के नाम पर आँसू देता है

सर का ताज बनकर जूती पे रखता है

पति बनकर आधिपत्य जमाता है..!


एक प्यारे से बंधन को नासूर बना देता है

अंत तक न उपजती है दिल में दया

जलाकर तन को सूखी लकड़ीयों संग

बहाता है गंगा में अस्थियाँ..!


जीते जी समझा होता गंगा सी

आज खाक़ न उड़ती मेरी यूँ चिल्लाती..!


रिक्त थी ज़िंदगी, सदियों तक रिक्त ही रहेगी

भरेगा न जब तक कोई मांग में चुटकी भर प्यार,

महज़ कुम-कुम की जगह.....



Rate this content
Log in