STORYMIRROR

Ram Chandar Azad

Others

3  

Ram Chandar Azad

Others

राष्ट्रभाषा हिन्दी

राष्ट्रभाषा हिन्दी

1 min
250


कोने-कोने देश के ऐलान होना चाहिए ।

हिंदी राष्ट्रभाषा है सम्मान होना चाहिए ।।


हो गए अनेक बरस देश को आजाद हुए ।

फिर भी फिरंगी जुबान धाक है जमाये हुए ।।

ज्ञान लाभ हेतु भाषा -ज्ञान होना चाहिए ।

हिंदी का स्थान पर महान होना चाहिए ।।


अंग्रेजी बोल-बोल श्रेष्ठता जताते हैं।

कुछ लोग अंग्रेजी का ही गुण गाते हैं ।।

नहीं कोरे ज्ञान पर अभिमान होना चाहिए ।

हिंदी राष्ट्रभाषा है सम्मान होना चाहिए ।।


हिंदी प्रति हीन व उपेक्षित भावनाएं न हों ।

दुत्कार कर उसे मन से भगाएं हम ।।

ऐसा विश्वास हमें ठान लेना चाहिए ।

हिंदी राष्ट्रभाषा है सम्मान होना चाहिए ।।


हिन्दवासी, हिन्दीभाषी ,हिन्द के निवासी हम ।

मातृभाषा हिंदी को ह्रदय से लगायें हम ।।

हिंदी द्वारा देश का विकास होना चाहिए ।

हिंदी राष्ट्रभाषा का प्रचार होना चाहिए ।।


हिंदी के हैं सूर्य सूर ,चन्द्र तुलसीदास हैं ।

चमकते सितारों जैसे अनेक कवी व्याप्त हैं ।।

हिंदी कविकुल का भी सम्मान होना चाहिए ।

हिंदी राष्ट्रभाषा है सम्मान होना चाहिए ।।


Rate this content
Log in