Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

रोहित सहज

Others

4  

रोहित सहज

Others

राम मंदिर पर चौपाई

राम मंदिर पर चौपाई

6 mins
228


राम मंदिर पर कुछ लिखने की कोशिश की है...

हो .............................


1. आई मंगल बेला आई,

राम राम ही देता सुनाई ।

2. राम मेरे राम, मेरे राम प्यारे राम,

राम मेरे राम, प्यारे प्यारे मेरे राम ।।

3. बहुत बरस तक राह निहारी,

कब मंदिर की होय तैयारी ।

4. भादो मास तिथि द्वितीया,

अब मन्दिर मई जलिहैं दीया ।

5. बीजेपी में राम ही राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।।

6. मोदी ऐसी पवन चलाई,

राम नाम की बजै शहनाई ।

7. बहुत अद्भुत दिव्य बनायो,

राम भूमि को भव्य दिखायो ।

8. अवधपुरी भई राम के नाम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।।

9. गूंज उठी है राम नाम की,

लक्ष्मण सीता हनुमान की ।

10. नमन सदा मेरा उन सबको,

राम नाम में दान है जिनको ।

11. श्रद्धा सुमन अर्पित हैं राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।।

12. धन्य भई है अयोध्या सारी,

अब मन्दिर की करो तैयारी ।

13. पावन मिट्टी जल मँगवाए,

भू पूजन में उसे लगाए,

14. सरस सरल हैं मेरे राम,

राम प्यारे राम मेरे राम प्यारे राम ।।

15. धन्य भए हैं नयन हमारे,

भूमि राम की जबसे निहारे ।

16. बड़ी तपस्या करि दिन राता,

अवधपुरी है मेरी माता ।

17. पवन पुत्र के प्यारे राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।।

18. बड़े-बड़े ज्ञानी पंडित आए,

राम नाम की महिमा गाए ।

19. हर्षित होकर रंग उड़ाएं,

भक्त राम के धूम मचाएं ।

20. अब तो दर्शन दे दो राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।।

21. संवत पन्द्रह सौ अठ्ठाईस,

मंदिर-मस्जिद की पैदाइश ।

22. संवत अट्ठारह सौ त्रेपन में,

भयो युद्ध हिंदू-मुस्लिम में ।

23. बंट गए दो भागों में राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।।

24. बीते माह बहत्तर आगे,

राम नाम का डंका बाजे ।

25. युद्ध करन की नौबत आवै,

फिर भी कोई हल न पावै ।

26. उलझ गए हैं मेरे राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।।

27. मंदिर-मस्जिद भयो है जब से, 

त्राहिमाम मचो है तब से ।

28. सात वर्ष छः माह बिताए,

बाहर से प्रभु अन्दर आए ।

29. बंद हो गए हैं सारे काम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।।

30. बंद हो गई पण्डित माला,

मन्दिर में पड़ गया है ताला ।

31. संवत उन्नीस सौ छियासी,

आस मुसलमानन कै जागी,

32. टेन्ट में पहुंच गए हैं मेरे राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।।

33. मस्जिद एक कमेटी आई,

बाबर ने मस्जिद है बनाई ।

34. वर्ष बिताए तीन घनेरे,

बीएचपी ने मंदिर सब घेरे,

35. राम भूमि बस राम के नाम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।।

36. भक्त चले होकर एक राय,

बाबर मस्जिद दई गिराए ।

37. संवत उन्नीस सौ बानवे,

सीना ताने लिबरहान ने ।

38. मुस्लिम क्यों बोले श्री राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।।

39. आयोग बनाए सतरह साला,

काजी अपनी लेकर माला । 

40. भई याचिका दायर पहली,

सिर्फ मेरा ही राम है असली ।

41. *सहज* यही बोले अविराम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।।

42. बरस तीन व्यतीत हुई आये, 

जन्म भूमि न्यास नहीं पाए ।

43. द्रवित हुए तब संत हमारे,

राम हैं जिनको प्राणों से प्यारे ।

44. कोर्ट शरण तब पहुंचे राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।। 

45. संवत उन्नीस सौ सत्तानवे, 

मांग भूमि की खारिज हुई जावे ।

46. बरस बीत गए जब पांचा, 

ज्योँ का त्यों रहिहै यह ढांचा ।

47. हिन्दू मुस्लिम भुगतें परिणाम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।। 

48. अगले बरस यथास्थिति दीन्हा,

कोर्ट ने अपना निर्णय कीन्हा ?

49. जून माह की 30 तारीख,

संवत दो हजार नौ में दीख ।

50. देवों में मर्यादित राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।। 

51. एक रिपोर्ट सौंपी मनमोहन,

700 पन्नों में था लेखन।

52. जांच भई अड़तालीस बारा,

निर्णय कोई ना निकला प्यारा ।

53. अतुलनीय हैं मेरे राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।। 

54. राम भूमि भई देशों में घोषित,

भूमि विवाद पर प्रतिमा रोपित ।

55. सीता रसोई राम चबूतरा,

है निर्मोही अखाड़ा का पूरा ।

56. बड़ी छावनी के श्री राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।। 

57. एक तिहाई भाग है पहुंचा,

मुसलमान सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा ।

58. सात बरस तब और बढ़ाए,

प्रतिदिन राम कार्ट महिं आए।

59. सीता रसोई में बसते राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।। 

60. रोज होए तब बहस बिचारी,

न्यायाधीश भये दुखियारी ।

61. 5 सदी जब बीत गई हैं, 

रामभूमि की आस जगी है ।

62. दशरथ कुटिया के हैं राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।। 

63. 9 नवंबर संवत हैं बीस,

बीत गए हैं बरस उन्नीस ।

64. भक्तन को मिल गया है न्याय,

राम ना होने देते अन्याय 

64. काज करें सब पूरे राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।। 

65. मंदिर हिंदू पक्ष में आया,

कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। 

66. संवत वर्ष भये हैं बीस,

अगस्त माह की 5 तारीख ।

67. घट घट में बस गए हैं राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।। 

68. पूजा मोदी ने कर डाली,

राम नाम की शिला है डाली ।

69. मंदिर पूजन हुआ महान,

विश्व में दिख गया हिंदुस्तान ।

70. भरत को प्यारे हैं श्री राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।। 

71. मोदी ने इतिहास लिखा है,

राम नाम कुछ ऐसा रचा है।

72. आखिर आया पल है वह,

तरस गई थी जिसको निगाह ।

73. पत्थर तैरते हैं जिस नाम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।। 

74. ऐसी बनाई आधारशिला है,

जैसे कोई राज किला है ।

75. भद्रा, नंदा, जया और रिक्ता, 

शुक्ला, सौभाग्यिनी, अपराजित, पूर्णाजिता ।

76. पहुंच दंडवत कीन्ह प्रणाम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।। 

77. भव्य दीप जलवाए नगर में,

सीताराम बहे हर मुख में ।

78. ऐसी अवधपुरी बनवाई,

स्वर्ग धरा पर उतरा आई । 

79. हैं वशिष्ठ को प्यारे राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।। 

80. वेद मंत्र तब बोले विद्वान, 

राम नाम से मिले आराम ।

81. पुष्प, दीप, अच्छात, फुलवारी,

अवधपुरी लागे अति प्यारी ।

82. सरयू नदी बहे अविराम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।। 

83. राम नाम का बजा है डंका,

दुश्मन की लगि जाए लंका ।

84. हनुमत लक्ष्मण सीता राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।। 

85. मोदी राम राज्य लइ आये,

योगी पुष्प अवध बरसाए ।

86. पूरे देश में महिमा गाई,

पुरुषोत्तम हैं लक्ष्मण के भाई ।

87. दशरथ नंदन हैं प्रभु राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।। 

88. मर्यादित भाषा है जिनकी,

पितृभक्ति सर्वोपरि उनकी ।

89. रावण ने महिमा थी गाई,

ऐसे हैं लक्ष्मण के भाई ।

90. सरयू नदी बहे अविराम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।।

91. लियो सहज है प्रभु का नाम,

वन्दन है चरणों में राम ।

92. दया कृपा सब रहे तुम्हारी, 

तुम बिन कौन बने हितकारी ।

93. कौशल्या के प्यारे राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।। 

94. होगा भव्य तुम्हारा धाम,

महिमा सब गाएंगे राम,

95. होता सब तुमसे है काम,

कण कण में तुम ही हो राम ।

96. बारम्बार है तुम्हें प्रणाम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।। 

97. विष्णु के तुम हो अवतारी,

सीता हैं तुमको अति प्यारी ।

98. तुम हो अहिल्या के भगवान,

तुम शबरी का किया कल्याण ।

99. तुम केवट के प्यारे राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।।

100. दिव्य ज्योति तुमने दिखलाई,

सागर पर है राह बनाई,

101. तुम तुलसी की चौपाई में,

तुम बादल की परछाई में ।

102. वाल्मीकि के प्यारे राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।।

103. सुन्दर है छवि राम तुम्हारी,

अवधपुरी की महिमा अति प्यारी ।

104. सीता संग बिराजो राम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।।

105. हृदय बसो है नाथ हमारे,

चरणों में अर्पित सुमन तुम्हारे ।

106. धूप दीप सब अर्पित हैं तुमको,

संग में लक्ष्मण हनुमत प्रभु को ।

107. राम नाम है खुद में महान,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।

108. सहज करूँ मैं तुम्हें प्रणाम,

राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम ।।


राम मेरे राम मेरे राम प्यारे राम,

राम मेरे राम प्यारे प्यारे मेरे राम ।।



Rate this content
Log in