राखी का त्योहार
राखी का त्योहार
ष का प्यार
रक्षा का ये सूत्र
प्रेम का ये अनोखा बंधन
करता अक्सर चमत्कार !
राखी का त्योहार
सदियों से है इसका खुमार
बहनों को होता इसका इंतज़ार
भाईयो के लिए संजो के रखती ढेर सारा प्यार
करती दुआए कंई हजार !
राखी का त्योहार
भाईयों के मन में ढेर सारे चाव
बंधवाते राखी और करते बहन की रक्षा
और खुशहाली का वादा
सच,अनोखा है, ये बंधन, अलग है ये रिश्ता
राखी का त्योहार !
भुला देता सारी कड़वाहट
नोक झोंक हो चाहे जितनी
लगती हर बात, बस जैसे शीरनी
राखी का त्योहार
लाये घर मे खुशियां हजार!
फले फूले भाई और खिलती रहे बहने
बना रहे भाई बहन का ये आपसी प्यार
राखी का त्योहार!
इस बार लेकिन है कोरोना भी यहाँ पर
इसलिये संभलो
भेजो ई राखी ही भाई के द्वार
और करो प्रार्थना कई हज़ार!
कि हर साल आए ये राखी का त्योहार
ले के ढेर सारा प्यार और खुशिया कॅई हज़|र
राखी का त्योहार !
