राहें
राहें
1 min
200
सही राह का चयन ही जीवन को निखारेगी
वर्तमान और भविष्य दोनों ही सँवारेगी।
सही राह ही चुनिए निज जीवन में सदा ही
मंज़िल तक पहुँचा तुझे ये तुझको संभालेगी..
कैसी भी हो परिस्थितियाँ ये तेरी
चाहे कितनी हों जाए घटा घनेरी
सत्य-धर्म की राहें चुन ख्वाब शिखर के बुनना
दृढ़विश्वास संकल्प लेने में न कर देरी।
