राधे भजन
राधे भजन
1 min
382
तेरी बंसी पे जाऊं बलिहारी रसिया
मैं तो नांचुगी तेरे दरबार रसिया
श्री राधे....... तेरी राधे
ओढ के आई मैं तो लाल चुनरिया
मटकी उठा के मैं तो बनी रे गुजरिया
मैं तो कर आई सोला श्रृंगार रसिया
मैं तो.......... श्री राधे
तेरे पीछे मैं तो आई हूँ अकेली
बड़े गोप की नई नवेली
आई करने को मनुहर रसिया
मैं तो ........ श्री राधे
जबसे लगी मोहे तोरी लगनवा
बिसर गया मोहे घर अंगनवा
मैं तो छोड आई सारा संसार रसिया
मैं तो...... श्री राधे।
