प्यारे मोहन
प्यारे मोहन
1 min
167
फुट गई गागर सखी से बड़ी बात हो गई
छलिया मोहन से मेरी मुलाकात हो गई
बईयां मरोड़ी और चूड़ियाँ तोड़ी
चुनरिया भिगाई सारी
दही बेचन अकेली नहीं जाऊँगी
तट पे जाऊँगी फिर पछताऊँगी
आ गये मोहन यहाँ भी हो क्या बात हो गई
छलिया....
मन नहीं माने जमाना ताने
सुनाए मोहे हजारी
सुन यशोदा कन्हैया बड़ा नटखट है
सूना रहता उस बिन पनघट है
गोकुल गलिया में जाना बुरी बात हो गई
ग्वाल बालो की टोली मेरे साथ हो गई
छलिया.....
