STORYMIRROR

प्यार नही जोश है

प्यार नही जोश है

1 min
14.3K


अक्सर जवां दिल
प्यार करते हैं
जवानी में जोश
गवा देते हैं
एक साथ जीने मरने
की कसमे खाते हैं
ये सच है जब किसी
से आँख लड़ जाती है
दिन का चैन रातों
की नींद उड़ जाती है
ज़िन्दगी जैसे कहीं
खो सी जाती है
समझ लो यहीं से
राह भटक जाती है
प्यार करना बुरा नहीं है
प्यार के वशीभूत होना
भी ठीक नहीं है
सिर्फ प्यार से ज़िन्दगी
नहीं चलती है
खाने के लिये
जीने के लिये दाल
रोटी भी लगती है
रिश्ते भी सभी से
निभाने पड़ते हैं
प्यार के दीवाने
क्यों प्यार में इतने
अन्धे हो जाते हैं
अपने माता-पिता
भाई-बहन परिवार
को छोड़कर घर से
प्रेमिका के साथ
कहीं भाग जाते हैं
एक प्रेमिका के लिये
माता-पिता भाई
बहन परिवार के
प्यार को ठुकराते हैं
वासना के वशीभूत
होकर गलत करते हैं
प्यार मे तो रिश्ते
एक दूसरे से जोड़ते हैं
तोड़ते नहीं है
जो रिश्तों को तोड़ दे
वो प्यार नहीं है
जीवन की राह
अच्छी नहीं है।


Rate this content
Log in