प्यार क्या है
प्यार क्या है
प्यार क्या है
दीवारों पर बने दिल
जिसमे नाम लिखे हैं
या किताबों में लिखी
कहानियाँ
या सिर्फ़ एक सब्ध
या पैसों से खरीदी हुई
कोई चीज
प्यार किया नहीं जाता
हो जाता है
सच्चा प्यार दिलो में
होता है
जिसे जताया नहीं जाता
महसूस किया जाता है
प्यार त्याग है प्यार
एहसास है
आज कल प्यार पैसा
बन गया है
जहाँ पैसा वहां प्यार
लोग चले जाते है
प्यार मिट जाता है
प्यार को दोस्ती का
नाम दिया जाता है
प्यार की परिभाषा
बदल जाती है
फिर भी लोग पूछते है
प्यार क्या है