STORYMIRROR

सतीश मापतपुरी

Others

4  

सतीश मापतपुरी

Others

प्यार का इज़हार

प्यार का इज़हार

1 min
217

हुस्न है तो हुस्न  का सिंगार होना चाहिए

है किसी से इश्क तो इज़हार होना चाहिए।


गर क़यामत आ भी जाये ग़म नहीं फिर है कोई ,

बस नज़र में खूबसूरत प्यार होना चाहिए।


जीतने के बाद गिरगिट सा बदलते रंग जो

उनको वापस लाने का अधिकार होना चाहिए।


ताज़ का और तख़्त का भी तो ज़माना लद गया,

अब प्रजा के हाथ में सरकार होना चाहिए।


चाहते हैं हमसे वो जुड़ना मगर कहते न कुछ.

कुछ भी हो रिश्ते का इक आधार होना चाहिए ।



Rate this content
Log in