प्यार एक खतरनाक चीज
प्यार एक खतरनाक चीज
1 min
371
प्यार से बड़ा कोई भी ख़तरा नहीं होता है
आग से भले ही आदमी बच सकता है।
पर प्यार से नहीं ,ये बड़ा जानलेवा होता है
प्यार से बड़ा नहीं कोई तूफान होता है।
जिस किसी ने मोहब्बत कर ली समझ लो,
उसे दवा की नहीं बस दुआ की जरूरत है।
मुहब्बत से बड़ा कोई रोग नहीं होता है।
न जीते हैं न मरते हैं ,बस घुट घुट के रोते हैं,
मुहब्बत से बड़ा नहीं कोई दरिया होता है।
रिश्ते नाते टूटे जाते हैं ,अपने पीछे छूट जाते हैं
प्यार से बड़ा दुनिया मे कोई खुदा नहीं होता है।
