STORYMIRROR

Monika Sharma "mann"

Others

3  

Monika Sharma "mann"

Others

प्यार भरी होली

प्यार भरी होली

1 min
214

मशालों को तुम अपनी बुझाना मत 

उनसे घर किसी का जलाना मत, 

यह दुनिया बहुत रंगीन है 

बेरंग इसको बनाना मत,

ना खेलो तुम तेजाब की होली 

ना खेलो तुम खून की होली, 

प्यार से दिल से दिल मिलाओ 

खेलो तुम रंगो की होली, 

जीवन में मिठास भर दो 

और उल्लास भर दो,

करो प्यार एक दूसरे से 

अब यह दीवार दूर कर दो



Rate this content
Log in