पूरी मां
पूरी मां
1 min
268
अनोखी सबसे मेरी मां,
हिम्मत वाली मेरी मां।
दुनिया से वो लड़ जाती है ,
मेरी खातिर अड़ जाती है।
काम ऑफिस या फिर घर के
फुर्ती से निबटाती मां
हिम्मत वाली मेरी मां।
भागदौड़ से थकी नहीं वो,
संघर्षों में डटी रही वो।
बनकर मां खुद
तप किया जब,
समझ में आ गई पूरी मां
हिम्मत वाली मेरी मां।
