**परी*
**परी*
1 min
344
खुशियों की बहार,
देखे सारा संसार।
वह खुश रहती है,
खुशियाँ बाँटती है।
छड़ी को घुमा कर,
जादू दिखला कर।
इच्छा पूरी करती है,
मनचाही चीज देती है।
इसलिए कहलाती वह *परी* है,
जादुई उसकी छड़ी है।
मैं भी नन्ही सी हूँ ,
माँ-पापा की *परी* हूँ।
हर काम को पूरा करती हूँ,
सीख को साथ ले चलती हूँ।
कभी कोई मुश्किल आ जाती,
डटकर सामना करती हूँ।
मन में विश्वास रख,
मन में भरोसा रख।
मेहनत का फल चखकर,
मां पापा की *परी* कहलाती हूँ।
