प्रेम संदेश
प्रेम संदेश
1 min
782
बादल का दिल पत्थर का नहीं होता
प्रेम जागृत होता है
आकर्षक सुंदर धरती के लिए
धरती पर आने को
तरसते बादल
पानी का प्रेम -संदेशा भेजते रहे
रिमझिम फुहारों से
धरती का रोम -रोम संदेशा पाकर
हरियाली बन खड़े हो जाते मोर पंखों को फैलाकर
स्वागत हेतु नाचने लगते
किंतु बादल चले जाते
बेवफ़ाई करके
छोड़ जाते हरियाली पानी की यादें
धरती पर
प्रेम संदेश के रूप में
