प्रदूषित ना तुझे होने देंगे
प्रदूषित ना तुझे होने देंगे
ऐ मेरी भारत माता
तुझे हर पल शीश झुकाते हैं,
प्रदूषित ना तुझे होने देंगे
आज कसम ये खाते हैं।
रखेंगे स्वच्छ अपनी धरती
गन्दगी नहीं फैलाएंगे
साफ़ सुथरा हो देश हमारा
सबको ये समझायेंगे।
दूषित पदार्थ कूड़ा करकट
रोगों को पास बुलाते हैं
प्रदूषित ना तुझे होने देंगे
आज कसम ये खाते हैं।
हर ओर प्रदूषण फैल रहा
उस पर रोक लगाना है,
दम तेरा ना घुट जाए कहीं
जागरूक जनता को बनाना है।
पॉलिथीन को छोड़ के हम
अब पेपर बैग उठाते हैं
प्रदूषित ना तुझे होने देंगे
आज कसम ये खाते हैं।
