प्राणी
प्राणी

1 min

316
बोल मीठे बोल प्राणी
हिय में पहले तोल प्राणी।
मधुमय हो तेरी वाणी
चाहें तोहे सारे प्राणी।
काम ऐसे कर सदा तू
रह सभी के मन बसा तू।
हो न जग में हँसाई
नेकी की तू कर कमाई।