STORYMIRROR

VIMAL KANT SHARMA

Others

4  

VIMAL KANT SHARMA

Others

पित्रों को समर्पित

पित्रों को समर्पित

1 min
304


आज हम हैं कल बनेंगे

पितृ इस संसार के

लौट कर नहीं आयेंगे

आपके व्यवहार मे

 

तुम भुला दोगे हमे

हमसे ही तो तुम हुये

कुछ हमे भी याद रखना

आज के व्यवहार मे

 

हम नहीं होंगे तो क्या

तुम हो हमारे रूप मे

अंश तुम ही तो रहोगे

छाँव मे और धूप मे

 

जो नहीं हैं आज उनको

याद हम कर लें जरा

उनकी यादों को समेट के

आँख मे भर लें जरा

 

पित्रों का आभार है

हम आज कल वे थे यहाँ

उनका ही उपकार है

कल तुम रहोगे हम वहाँ

 

आज हम हैं कल बनेंगे

पितृ इस संसार के

लौट कर नहीं आयेंगे

आपके व्यवहार मे।

 



Rate this content
Log in