पिता:एक वृक्ष समान
पिता:एक वृक्ष समान
1 min
418
पिताजी! हाँ एक पिता
वो शख्स होते हैं
जो दिखने में गंभीर होते हैं
अनुशासनप्रिय और स्वभाव
से कठोर होते हैं,लेकिन
एक बरगद के वृक्ष के समान
होते हैं, जिस प्रकार बरगद की
वृक्ष पर परिंदों का वास होता हैं
उसी प्रकार पिता की आश्रय में
परिवार का पालन होता हैं
पिता भी उस वृक्ष की भांति
आतप,शीत और अनेक कठिनाइयों
को सहकर अपने कुटुम्बों की
चेहरें पर हँसी लाते हैं
अतः पिता और वृक्ष दोनों
जीवन से जुड़े हुए हैं, लेकिन
दोनों ही आज समाज में
उपेक्षित हो रहे हैं
