STORYMIRROR

Pradeep Kumar Panda

Others

2  

Pradeep Kumar Panda

Others

फिर एक दिसम्बर गुज़र रहा है

फिर एक दिसम्बर गुज़र रहा है

1 min
231

उम्र की डोर से फिर 

एक मोती झड़ रहा है...


तारीख़ों के जीने से 

दिसम्बर फिर उतर रहा है...


कुछ चेहरे घटे,चंद यादें 

जुड़ी गए वक़्त में...


उम्र का पंछी नित दूर और 

दूर निकल रहा है...


गुनगुनी धूप और ठिठुरी 

रातें जाड़ों की...


गुज़रे लम्हों पर झीना-झीना 

सा इक पर्दा गिर रहा है...


ज़ायका लिया नहीं और

फिसल गई ज़िन्दगी...


वक़्त है कि सब कुछ समेटे

बादल बन उड़ रहा है...


फिर एक दिसम्बर गुज़र रहा है...


बूढ़ा दिसम्बर जवां जनवरी के कदमों मे बिछ रहा है

लो इक्कीसवीं सदी को बीसवॉं साल लग रहा है


Rate this content
Log in