STORYMIRROR

SNEHA NALAWADE

Others

2  

SNEHA NALAWADE

Others

पहिला दिन...

पहिला दिन...

1 min
150

पहला दिन पहला दिन...

क्या वक्त आ गया है अब कि दिन गिनने पड़ रहे हैं

क्या हालात इतने खराब हो गए हैं ?

जी हाँ, हालात बहुत खराब हैं।

पूरा देश संकट में आ चुका है।

आज का दिन तो जैसे तैसे टीवी देखते

घर के काम करते हुए

और अच्छी खासी नींद

उसे कैसे भूल सकते हैं हम?

लेकर पूरा दिन बिताया है

परंतु अंत में आज

अर्चना मैडम से बात हो ही गई ।

काफी दिनो से बात करना चाह रही थी पर हुई नहीं

बात करके अच्छा लगा मन शांत हो गया।

पर सच कहूं अब दिल नहीं लग रहा है,

एक अलग सी बेचैनी हो रही है,

सब ठीक तो हो जाएगा ना

खुदा करे सब ठीक हो जाए।


Rate this content
Log in