STORYMIRROR

Sonias Diary

Others

3  

Sonias Diary

Others

पैसा

पैसा

1 min
315

ज़िंदगी भर भागता गया

वो उस पैसे के पीछे 

जो उसका था

उसी को पाने की 

चाह लिए भागता गया...

परिवार को दुत्कारा 

माँ बाप को फटकारा..


लालसा सोनिया, वो पैसा पैसा,

ना घर दिखा, ना समाज 

ना दिखा ख़ुद के 

लिए खुदा शमशान ,


पैसा भागा 

वो पीछे भागा 

बस भागता गया 

गिरा ज़मीन में

खुद गया, सिमट गया

वो ख़ाक में, ज़मीन में

पैसा वहीं का वहीं

लटका रहा 


अब ढूँढ रहा

दूसरा लालची बकरा प्यारा

इंसान तो अंत मे हार गया

मगर पैसा आज भी ...

ना हारा

पैसा आज भी ना हारा


वो जीत रहा

वो हँस रहा

कलयुगी मायाजाल में फँसा

वो सबको,

हँस रहा ।।।



Rate this content
Log in