STORYMIRROR

Soni Kedia

Others

3  

Soni Kedia

Others

पाती प्रेम भरी

पाती प्रेम भरी

1 min
576

लिखती हूँ तुझे

पाती प्रेम भरी

मैं कोरे कागज़ पर 

अपने अरमानों की

स्याही से


हर पल, हर क्षण को

कभी तुम पढ़ लेना

आँखों के आँसू को

सुबह की लालिमा को

गोधूलि के बादल को

लिखती हूँ मैं सबकुछ

तुम समझ लेना


दबे हुए लफ्जों को

निकल रहे आँसूओं को

सब पढ़ लेना रात की

चाँदनी को,

जी लेना उस क्षण को

मेरे शब्दों में

मैं सब लिख देती हूँ


तुम्हारी आहट को

मेरी धड़कन को

रूकी हुई सांसों को

तुम सब पढ़ लेना

कागज़ कोरा है मेरा

मैंने सब लिखा दिया हैं

तुम समझ लेना

मेरे भावों को

मैं लिख रही हूँ।

मन की पाती

मेरा प्रेम पत्र

तुम पढ़ लेना ।



Rate this content
Log in