पाती माँ के नाम...
पाती माँ के नाम...
1 min
541
पाती माँ के नाम की, लिखती है यह हरियाली।
लहराती पवन सुहानी, सुनाए राग हर एक डाली।।
गोदी में फल, फूल ले के, सहजता दिखलाती
माटी के कण कण से, खुशहाली है बाँटती
न्योछावर करते रहना, प्यार दुलार हमेशा
बिना थके ही चलना, बाँधे उम्मीद की आशा
दोनों हाथों से देनेवाली, नमन तेरे चरणों में
मूरत करूणाशाली, चँद पाती माँ के बारे में।
