STORYMIRROR

Deepika Sahu

Children Stories

3  

Deepika Sahu

Children Stories

पापा

पापा

1 min
205

जन्म तो माँ ने दिया पर

चलना तो आपने सिखाया 

खुद भूख प्यास रहकर मुझे

दो वक्त की रोटी खिलाया

काम करते करते थकते थे आप

जुबा पर ये बया कभी ना कर पाया

मेरी छोटी सी हंसी के लिए 

इतनी मेहनत करने हो पापा

हर मुश्किल मे साथ खड़े रहने वाले मेरे पापा

मेरी हर ख्वाहिशों को पूरा करने वाले मेरे पापा

पापा की बेटी हूं पापा की शान हूं

ना बना सकूँ बड़े आफिसर की पहचान

फिर भी ये बेटी बनाएगी आपकी पहचान

मेरे पापा आपकी हर एक मुस्कान

ये बेटी करती हैं आपको हिर्दय तल से प्रणाम।


Rate this content
Log in