पापा
पापा
1 min
205
जन्म तो माँ ने दिया पर
चलना तो आपने सिखाया
खुद भूख प्यास रहकर मुझे
दो वक्त की रोटी खिलाया
काम करते करते थकते थे आप
जुबा पर ये बया कभी ना कर पाया
मेरी छोटी सी हंसी के लिए
इतनी मेहनत करने हो पापा
हर मुश्किल मे साथ खड़े रहने वाले मेरे पापा
मेरी हर ख्वाहिशों को पूरा करने वाले मेरे पापा
पापा की बेटी हूं पापा की शान हूं
ना बना सकूँ बड़े आफिसर की पहचान
फिर भी ये बेटी बनाएगी आपकी पहचान
मेरे पापा आपकी हर एक मुस्कान
ये बेटी करती हैं आपको हिर्दय तल से प्रणाम।
