पापा और बेटी
पापा और बेटी
1 min
198
मेरी बिटिया नहीं पर मेरी लाडली
परी हो तुम।
जितना करोगी याद मुझे उतना उदास
रहोगी तुम।
तुम्हें उदास देखने नहीं
बस खुश देखना चाहता हूँ
तुम्हारी ख्वाहिशें ही पूरी करनी है
इसलिए थोड़ा दूर चला आया हूँ।
सितारा बनकर तेरे संग
हमेशा से ही रहूंगा।
यादों में तुम्हारे साथ हर पल हर वक्त हूँ
बस अब इतना ही कहूंगा।
